शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर कहीं से भी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। प्रदेश में इस गंभीर महामारी की वजह से जा रही लोगों की जान के बीच आज का दिन भी प्रदेश के लिए कुछ ख़ास नहीं गुजरा। प्रदेश में आज के दिन कोरोना संक्रमण के चलते कुल 5 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। वहीं, आज भी प्रदेश के भीतर 200 से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं।
किस जिले में कितनों की गई जान
चंबा जिले में 63 वर्षीय पुरुष, कांगड़ा के 65 वर्षीय पुरुष व महिला, कुल्लू के 73 वर्षीय पुरुष और ऊना की 83 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया।
आज का आंकड़ा और अबतक का टोटल
प्रदेश में कोरोना के 228 नए मामले आए हैं। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3587 पहुंच गया है। वहीं, अब तक कोरोना के 213799 मामले आ चुके हैं। इनमें से 208409 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1784 पहुंच गए हैं।
किस जिले में हैं कितने मामले
बिलासपुर जिले में 117, चंबा 143, हमीरपुर 259, कांगड़ा 315, किन्नौर 33, कुल्लू 89, लाहौल-स्पीति 36, मंडी 378, शिमला 281, सिरमौर 15, सोलन 66 और ऊना में 52 सक्रिय मामले हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks