हिमाचल के ठेकेदारों को दो साल मूर्ख बना लुटे 57 लाख, अब पकड़ कर लाई पुलिस

Ticker

adv

हिमाचल के ठेकेदारों को दो साल मूर्ख बना लुटे 57 लाख, अब पकड़ कर लाई पुलिस

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से लाखों की ठगी का एक मामला सामने आया है। ठग खुद को राजस्थान रोड अथॉरिटी का चीफ इंजीनियर बता केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करता था।

ठग लिए 57 लाख:

इस बाबत राजधानी शिमला के  सात ठेकेदारों ने छोटा शिमला थाने में धारा 420 के तहत मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक माह के अंदर ठेकेदारों से 57 लाख की ठगी कर फरार हुए शातिर ठग का पता लगाकर उसे हिरासत में ले लिया है। 

यह भी पढ़ें: मंडी सीट पर चुनावी घमासान के बीच, सांसद पिता के लिए इंसाफ की जंग लड़ रहा बेटा

पुलिस टीम ने बताया कि  आरोपी केंद्रीय महकमे के अंतर्गत आने वाले सड़कों को बनाने का काम दिलाने के लिए प्रोसेसिंग फीस से लेकर अन्य कार्य के लिए एडवांस में पैसे लेता था। कुछ ठेकेदारों से तो सीधे तौर पर करोड़ों रुपये के काम दिलाने के लिए पैसे की मांग करते था।

दो साल बाद दर्ज कराया मामला:

ठेकेदारों से जुड़ा हाई प्रोफाइल ठगी का यह मामला साल 2019 का है, लेकिन पीडित ठेकेदारों ने इसकी शिकायत पुलिस में बीते 27 अगस्त को दी थी। जब उन्हें अपने साथ हो रही ठगी का अहसास हुआ। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: खिली धूप के बीच गिरी आसमानी बिजली, इसी कहर से 7 बकरियों की गई जान, चरवाहा चोटिल

पुलिस के अनुसार जगदीश, किशन, बलवान, संजय, मनोज कुमार, काशी राम, अनुराग, संदीप और महेंद्रा सिंह पांच से 9 लाख रूपये की ठगी के शिकार हुए हैं। पुलिस में सिर्फ सात ठेकेदारो ने ही शिकायत दी है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ