हिमाचल: 4 साल पहले टिप्पर से मैकेनिक को रौंद भाग गया था, भेष बदलना नहीं आया काम- पकड़ाया

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: 4 साल पहले टिप्पर से मैकेनिक को रौंद भाग गया था, भेष बदलना नहीं आया काम- पकड़ाया


बिलासपुर
। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की पुलिस ने साल 2017 में गैर-इरादतन हत्या मामले के उद्घोषित अपराधी को 4 वर्ष  बाद निरंजनपुर सब्जी मंडी देहरादून से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ गुरप्रीत सिंह (39) ने कोलडैम के नजदीक टिप्पर से ओमपाल नामक मैकेनिक को कुचला था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। 

हुलिया बदल कर रह रहा था लेकिन पकड़ा गया 

इस पर पुलिस ने थाना बरमाणा में गुरप्रीत सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 304ए के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मामला अदालत में पेश किया लेकिन आरोपी अदालत में हाजिर नहीं हुआ, जिस पर अदालत ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया तथा मामले को एसआईयू टीम को सौंपा। आरोपी अपना हुलिया व पता बदलकर दूसरी जगह रहने लग गया था।  एसआईयू टीम ने कई बार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन सफलता  नहीं मिली।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: एक ही जिले में दो लोग फंदे से झूले- एक ने तो सुसाइड नोट भी छोड़ा है, पढ़ें डीटेल

इसके बाद एसआईयू टीम देहरादून गई तथा वहां पर स्थानीय लोगों से आरोपी बारे पूछताछ की तथा लोगों से मिली फीडबैक के आधार पर छोटी-छोटी कडिय़ों को जोड़ा और आरोपी को गिरफ्तार किया। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने इसकी पुष्टि की है तथा बताया कि एसआईयू की टीम ने आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए थाना बरमाणा पुलिस के हवाले कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ