हिमाचल में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी: HPSSC- भरे जा रहे क्लर्क के दर्जन भर से अधिक पद

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी: HPSSC- भरे जा रहे क्लर्क के दर्जन भर से अधिक पद


हमीरपुरः
बरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का एक सुनहरा मौका हाथ लगा है। यह मौका हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर द्वारा दिया गया है। 

बता दें कि हमीरपुर स्थित हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीधी भर्ती के आधार पर क्लर्क के 15 खाली पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सीमित सीधी भर्ती के 20 प्रतिशत कोटा के तहत क्लर्क ( पोस्ट कोड-925) के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी आप HPSSC की वेबसाइट पर ले सकते हैं।

.आवेदन जमा करने की अंतिम तिथिः 25 सिंतबर 2021 

. स्थानः हमीरपुर

.शैक्षणिक योग्यताः 12 वीं पास व इसके समकक्ष योग्यता, पांच साल की नियमित सेवा या नियमित रूप से दैनिक वेतन या अनुबंध के आधार पर की गई निरंतर सेवा के साथ संयुक्त, जो विफल होने पर सीधी भर्ती द्वारा नियमित आधार पर या अनुबंध के आधार पर भर्ती द्वारा, जैसा भी मामला हो आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें 

. चयन प्रक्रियाः . लिखित

                    . वस्तुनिष्ठ प्रकार की स्क्रीनंग टेस्ट

                    . टाइंपिंग स्किल टेस्ट

.आवेदन शुल्कः . 360 रुपए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए

                     . 120 रुपए आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए

.शुल्क का भुगतानः क्रॉस्ड बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से या सचिव, एचपी कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर

नोटः डिमांड ड्राफ्ट हमीरपुर स्थित किसी भी बैंक शाखा में देय होना चाहिए। शुल्क का भुगतान नगद में या निर्धारित के अलावा किसी अन्य तरीके से या आवेददन की अंतिम तिथि के बाद स्वीकार्य नहीं होगा। 

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें 

.आवेदन कैसे करें :

ए-4 आकार के कागज पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन। उम्मीदवारों को रुपये के साथ 9 ”X4” (इंच) आकार का एक स्वयं का पता लिखा लिफाफा भी संलग्न करना चाहिए। 5 रुपए का डाक टिकट 25 सितंबर 2021 तक आवेदन पत्र के साथ चिपकाया गया हो। 

लाहुल-स्पीति, किन्नौर जिला, चंबा जिले के पांगी और भरमौर उप-मंडल और शिमला के डोडरा क्वार उप-मंडल में सेवारत उम्मीदवारों के लिए 10/10/2021 को या उससे पहले। इन तारीखों के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों को अस्वीकार कर दिया जाएगा और आवेदन पत्र प्राप्त होने में किसी भी देरी के लिए आयोग जिम्मेदार नहीं होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ