हिमाचल: KBC में पूछा गया अनुराग से जुड़ा साढ़े बारह लाख का सवाल- आप भी जानें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: KBC में पूछा गया अनुराग से जुड़ा साढ़े बारह लाख का सवाल- आप भी जानें


हमीरपुरः
हिमाचल प्रदेश के जाने-माने युवा नेता सांसद व केंद्र सरकार में युवा एंव खेल और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का नाम एक बार फिर से चर्चा में है। दरअसल, बुधवार शाम को टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से जुड़ा हुआ सवाल पूछा गया। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: अनियंत्रित होकर दुकानों में घुसा बेकाबू हाइड्रा क्रेन, बाल-बाल बचे पुलिस कर्मी

वहीं, सही जवाब देने पर ही प्रतिभागी इस गेम के अगले पड़ाव में पहुंच सकता था। बता दें कि केबीसी के शो में इस सवाल को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा 12 लाख 50 हजार रुपए के लिए प्रतिभागी से पूछा गया था । जिसमें प्रतिभागी के समक्ष इस सवाल के चार विकल्प भी रखे गए थे। 

जानें क्या था सवाल- 

प्रश्नः मार्च 2021 में कौन भारतीय राजनेता सांसद रहते हुए प्रादेशिक सेना में कैप्टन के रैंक पर पदोन्नत हुआ? 

विकल्पः

.पहलाः दुष्यंत सिंह 

.दूसराः अनुराग ठाकुर

.तीसराःप्रवेश वर्मा और 

.चौथाः ज्योतिरादित्य सिंधिया दिया गया था।  

सही जवाबः अनुराग ठाकुर

जिस पर काफी देर सोच विचार करने के बाद प्रतिभागी ने अनुराग ठाकुर के नाम के आगे मोहर लगा दी। वहीं, सवाल सही होने पर प्रतिभागी ने 12 लाख 50 हजार रूपए के इस पड़ाव को पार कर खेल को आगे बढ़ाया। बता दें कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को इसी साल मार्च 2021 में सांसद एवं केंद्र सरकार में राज्य वित्त मंत्री रहते हुए प्रादेशिक सेना में कैप्टन के तौर पर पदोन्नति प्रदान की गई है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचलः घर से जहर खाकर निकला 26 वर्षीय युवक, रास्त में खड़ी की बाइक और गिर पड़ा

उनका प्रमोशन करते हुए उन्हें यह मानद उपाधि दी गई है। अनुराग ठाकुर साल 2016 में प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट बनाए गए थे। वहीं, प्रमोशन पाकर वह देश के पहले ऐसे सेवारत सांसद और मंत्री बन गए हैं, जिन्होंने टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन की उपाधि हासिल की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ