हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के हमीरपुर जिले स्थित अवाहदेवी के अंतर्गत आते गांव समीरपुर से सामने आया है। जहां एक 21 वर्षीय महिला की जहरीले पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपने पीछे एक ढ़ाई साल की बच्ची व पति को छोड़ गई है।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ने दिखाया बड़ा दिल: दुखियारी महिला के आग्रह पर तुरंत की ₹100000 की मदद
वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने बीते कल किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। महिला की तबीयत बिगड़ता देख परिजने उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लेकर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: गर्भवती पत्नी को एअरपोर्ट पर छोड़ पिया गए परदेश, वीडियो में रोते हुए सुनाई आपबीती
जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए चौकी प्रभारी एएसआई ज्ञान वर्मा ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस द्वारा मामले के संबंध में जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks