कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक 26 वर्षीय युवक की जहरीले पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: एक किलो सेब ने पूरे परिवार को पहुंचा दिया अस्पताल- खाने के बाद बिगड़ी थी तबियत
मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय मुनीष के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने घर से नगरोटा वाह चौक अपनी मोटरसाइकिल लेकर गया था। इस बीच मोटरसाइकिल खड़ी करने के बाद वह अचनाक से जमीन पर गिर गया। वहीं, मौके पर मौजूद स्थानीय लोग युवक को इलाज हेतु सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकराई तेज रफ़्तार कार, दो लोग थे सवार
जहां मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद युवक को टांडा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों का कहना है कि उक्त युवक ने कोई जहरीली दवाई पी ली थी। वहीं, देर रात इलाज के दौरान युवक ने अपना दम तोड़ दिया। वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा मामले के संदर्भ में आगामी जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks