हिमाचलः टिकट के लिए दिल्ली पहुंचे आश्रय शर्मा, दादा सुखराम के साथ सोनिया-राहुल से मिलेंगे

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः टिकट के लिए दिल्ली पहुंचे आश्रय शर्मा, दादा सुखराम के साथ सोनिया-राहुल से मिलेंगे


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में चुनावों की तारीख का ऐलान होने के बाद ही सत्तासीन दल व विपक्षी दल के हल्कों में हलचल मच गई है। ऐसे में प्रत्याशियों का नाम फाइनल होने से पहले सबसे बड़ा मसला यह बना हुआ है कि आगामी उपचुनावों के लिए भाजपा व कांग्रेस अपने किन उम्मीदवारों को उतारती है। 

मंडी को माना जा रहा है सबसे हॉटसीट 

वहीं, इन चुनावों में सबसे हॉटसीट मंडी के लोकसभा क्षेत्र को माना जा रहा है. कांग्रेस की तरफ से मंडी उपचुनाव के लिए जहां प्रतिभा सिंह का नाम एक तरह से तय माना जा रहा है. तो, वहीं दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पंडित सुखराम अपने पोते आश्रय शर्मा को एक बार फिर से टिकट दिलवाने के लिए लॉबिंग करने में जुट गए हैं.  

यह भी पढ़ें: हिमाचल : 10 दिन से नहीं आ रहा था पेय जल, पाइप खोली तो निकला मृत सांप, कैसे घुसा पता नहीं

इसी कड़ी में मंडी लोगसभा सीट की टिकट मांगने के लिए पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया और राहुल गांधी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। बता दें कि खराब स्वास्थ्य के कारण पंडित सुखराम पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। 

यह भी पढ़ें: कल महीना बदलते ही बदल जाएंगे ये 5 नियम: आपकी जिंदगी और जेब पर होगा असर

अब बताया जा रहा है कि वे अपने पोते के साथ सोनिया गांधी व राहुल गांधी से मिलेंगे। ऐसे में देखना यह है कि उनकी ये मुलाकात कितनी कारगार साबित हो पाती है। जानकारियों की मानें तो तीन विधायकों सहित एक पूर्व मंत्री व आठ अन्य नेता भी दिल्ली में मौजूद हैं जो अपने-अपने समर्थकों के लिए उपचुनावों में टिकटों की लॉबिंग कर रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ