प्रत्याशियों के ऐलान के लिए बीजेपी को नवरात्र का इंतजार: कांग्रेस को पितृ पक्ष की चिंता नहीं

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

प्रत्याशियों के ऐलान के लिए बीजेपी को नवरात्र का इंतजार: कांग्रेस को पितृ पक्ष की चिंता नहीं

शिमला: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ चुनावी बिगुल फूंक चुका है। कांग्रेस पार्टी गांधी जयंती के अवसर पर आगामी दो अक्टूबर को अपने सभी प्रत्याशियों के नाम का औपचारिक घोषणा करेगी।

श्राद्ध का रखा मान:

वहीं, भाजपा का कहना है कि नवरात्री तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा। भाजपा सूत्रों का कहना था कि पितृ पक्ष में किसी भी शुभ कार्य का श्रीगणेश नहीं किया जाता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए श्राद्ध कर्म अवधि समाप्त होने के बाद नवरात्री तक नामों का ऐलान होगा। संभावना है कि छह अक्‍टूबर तक प्रत्‍याशी घोषित हो जाएं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 17 वर्षीय युवती ने कहा था- 4 लोगों ने लूटी इज्जत, पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार

हालांकि, मंडी लोकसभा सीट पर उम्मेदवार को लेकर भाजपा का पहले से स्टैंड रहा है कि कांग्रेस किसे टिकट देती है उसी अनुसार उम्मीदवार के नाम का चयन किया जाएगा। इस क्षेत्र से भाजपा के कई दिग्गज नेता है। जिसे मद्देनजर रखते हुए पार्टी ने पहले ही कहा था कि हम अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान बाद में करेंगे।

माता शिकारी देवी के आशीर्वाद से आगाज करेंगे CM:

उपचुनाव के तारीखों के घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू किया जा चुका है। दोनों पार्टियां खुलकर चुनावी मोड में आ गई हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर माता शिकारी देवी के दर्शन के लिए तांदी के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली में हिमाचल के नड्डा और अनुराग बैठे, लेकिन वह रोजगार के बजाए युवाओं को चिट्टा-गांजा भेज रहे'

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर माता शिकारी देवी के दर्शन के उपरांत ही उप चुनाव के प्रचार का आगाज करेंगे। अपने इस दौरे में वह सराज क्षेत्र में बैठकों की अध्यक्षता भी करेंगे।

कांग्रेस में माथा-पच्ची:

दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी में भी उम्मीदवारों के नाम को लेकर उठापटक चल रहा है। सोनिया और राहुल शिमला में थे लेकिन प्रदेश के राजनीति में उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं ली। पंडित सुखराम ने मंडी सीट के लिए पहले से ही आलाकमान पर दवाब बना रहे हैं।

वहीं, पार्टी का पूरा कैडर प्रतिभा सिंह के नाम से साथ खड़ा है। प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मंच से इसका ऐलान किया था। वहीं, विक्रमादित्य ने भी लाइव के माध्यम से कहा था कि उनकी मां चुनावी जंग में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

अंतिम फैसला आलाकमान: कांग्रेस

प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आज बताया कि  2 अक्टूबर को कांग्रेस मुख्यालय में टिकट आबंटन को लेकर 11.30 बजे बैठक बुलाई गई है। जिसमें मंडी संसदीय उप चुनाव सहित अर्की, जुब्बल कोटखाई व फतेहपुर विधानसभा उप चुनावों के लिये पार्टी प्रत्यशियों बारे में मंथन किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: मौसम विभाग की ताजा अपडेट- अब 5 दिन बारिश, जानें मानसून की क्या है मौजूदा स्थिति

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में चर्चा के बाद सम्भावित प्रत्याशियों के नाम केंद्रीय आलाकमान को अंतिम निर्णय के लिए भेजे जाएंगे। कौन प्रत्याशी कहां से चुनाव लड़ेगा, इसका फैसला आलाकमान करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ