हिमाचल उपचुनाव: CM जयराम ने साफ बताया किस दिन होगा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, जानें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल उपचुनाव: CM जयराम ने साफ बताया किस दिन होगा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, जानें

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उपचुनाव के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की तारीख बता दी है। भाजपा नवरात्री में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी।

सात अक्टूबर को होगा ऐलान:

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आगामी सात अक्टूबर को पार्टी के तरफ से नामों का आधिकारिक ऐलान कर दिया जायेगा। आठ अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तारीख है। यानी, ठीक एक दिन पहले प्रत्याशियों का चेहरा सामने आएगा।

यह भी पढ़ें: मंडी सीट पर चुनावी घमासान के बीच, सांसद पिता के लिए इंसाफ की जंग लड़ रहा बेटा

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चुनाव प्रचार के आगाज से पूर्व माता शिकारी देवी का दर्शन कर आशीर्वाद लेने अपने गृह क्षेत्र गए हैं। 30 अक्टूबर को वह सराज क्षेत्र में पार्टी की बैठकों की अध्यक्षता भी करेंगे। जिसमें वह चुनाव कार्य का जायजा भी लेंगे।

कांग्रेस के लिए 02 अक्टूबर का इन्तजार:

वहीं, कांग्रेस पार्टी दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बताया कि 2 अक्टूबर को कांग्रेस मुख्यालय में टिकट आबंटन को लेकर 11।30 बजे बैठक बुलाई गई है। 

यह भी पढ़ें: प्रत्याशियों के ऐलान के लिए बीजेपी को नवरात्र का इंतजार: कांग्रेस को पितृ पक्ष की चिंता नहीं

जिसमें मंडी संसदीय उप चुनाव सहित अर्की, जुब्बल कोटखाई व फतेहपुर विधानसभा उप चुनावों के लिये पार्टी प्रत्यशियों बारे में मंथन किया जाएगा। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त भी मौजूद रहेंगे। 

इस बैठक में चर्चा के बाद सम्भावित प्रत्याशियों के नाम केंद्रीय आलाकमान को अंतिम निर्णय के लिए भेजे जाएंगे। कौन प्रत्याशी कहां से चुनाव लड़ेगा, इसका फैसला आलाकमान करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ