शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले आम लोगों के परिवार वालों को 50 हजार रूपए मुआवजा देने का फैसला लिया गया है।
इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों (डीडीएमए) को भुगतान करने के लिए अधिकृत कर दिया है। राजस्व विभाग ने तरफ से इस सम्बन्ध में आधिआक्रिक अधिसूचना भी जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 8000 पदों पर भर्तियों में अभी लगेगा और टाइम, लगा ब्रेक- आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी
बता दें की मुआवजे की चाह रखने वाले पीड़ित परिवार को निर्धारित क्लेम फार्म के माध्यम से जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा।
वहीं, आवेदन करने के 30 दिन के भीतर आधार लिंक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से राशि वितरित कर दी जाएगी। इसके साथ ही एक चार सदस्यीय शिकायत निवारण कमेटी गठित की गई है जो मौत के कारणों और क्लेम संबंधी विवादों पर फैसला लेगी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks