हिमाचल : 10 दिन से नहीं आ रहा था पेय जल, पाइप खोली तो निकला मृत सांप, कैसे घुसा पता नहीं

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल : 10 दिन से नहीं आ रहा था पेय जल, पाइप खोली तो निकला मृत सांप, कैसे घुसा पता नहीं


हमीरपुरः
हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों में पेयजल समस्या से जुड़े हुए कई मामले उजागर हुए हैं। चाहे वो मंडी जिले में पेयजल डैम में मरे हुए बंदर का मिलना हो या पानी की पाइपों से सांप का बरामद होना। ताजा मामला हमीरपुर जिले स्थित भोरज उपमंडल की अंतर्गत पड़ती ग्राम पंचायत के हनोह गांव से सामने आया है। 

यह भी पढ़ें: कल महीना बदलते ही बदल जाएंगे ये 5 नियम: आपकी जिंदगी और जेब पर होगा असर

जहां पानी ना आने की समस्या का समाधान करने के लिए जब ग्रामीणों ने पेयजल की पाइप को खुलवाया तो उन्हें वहां से मरा हुआ सांप बरामद हुआ। जिसे देख सब गांव वाले दंग रह गए। इसके बाद ग्रामीणों ने इस बात की सूचना जल शक्ति विभाग को दी। जानकारी मिलने के बाद विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने तुरंत पानी के टैंक सहित पाइपों की सफाई करवाई। 

सांप कहां से पाइप के अंदर घुसा- जांच शुरू 

मिली जानकारी के मुतबाकि हनोह गांव में बीते आठ- दस दिनों से पानी की सप्लाई नहीं आ रही थी। जबकि गांव के सीमावर्ती इलाके में पानी की आपूर्ति पूरी थी। जिस वजह से उन्होंने पेयजल की पाइप को खुलवाया तो पाइप से मरा हुआ सांप बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें: कल से बदल जाएगा महीना: अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखना है जरूरी

वहीं, इस मामले पर भोरंज जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता ओपी भारद्वाज ने बताया कि पानी की पाइप में मरा हुआ सांप मिलने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि डैम में सांप के घुसने के बहुत कम चांस हैं पर फिर भी पता लगाया जा रहा है कि सांप कहां से पाइप के अंदर घुसा है। उन्होंने बताया कि टैंक की क्लोरीनेशन करवाकर साफ करवा दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ