शिमलाः हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले स्थित नौहराधार में बीती शाम बस टाइमिंग को लेकर दो निजी बसों के चालक-परिचालक आपस में उलझ पड़े। देखते ही देखते बात हाथापाई पर उतर आई। जिसकी वजह से बाजार में जाम कि स्थिति पैदा हो गई। जाम के कारण वाहन चालकों सहित स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल से बुरी खबर: नवंबर में होनी थी शादी- उससे पहले ही जान गंवा बैठा 30 वर्षीय बेटा
हैरत की बात तो ये है कि इस पूरी वारदात के समय मौके पर एक भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। स्थानीय लोगों द्वारा ही इस जाम को खुलवाया गया। वहीं, इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक सब कुछ शांत हो चुका था। दोनों ही बसों द्वारा पुलिस थाने में क्रास एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
सरकार व प्रशासन से बस स्टैंड बनाने की मांग की गई
फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। बता दें कि नौहराधार में यह पहली बार नहीं है जब लोगों को जाम की वजह से परेशानियां का सामना करना पड़ा हो। यहां अकसर जाम लगता रहता है। जिसका मुख्य कारण यहां पर बस अड्डा ना होना है। वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा सरकार व प्रशासन से बस स्टैंड बनाने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फटा बादल: 20 Km के दायरे में हुआ नुकसान- फसल और सेब बगीचे तबाह
ताकि रोज-रोज लगने वाले जाम से निजात पाया जा सके। वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों कि शिकायत पर क्रास एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks