हिमाचलः चिट्टा तस्करी का किंगपिन ढाई साल जेल काटने के बाद फिर धंधे में उतरा, पकड़ा गया

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः चिट्टा तस्करी का किंगपिन ढाई साल जेल काटने के बाद फिर धंधे में उतरा, पकड़ा गया


सिरमौरः
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपित नशा तस्कर व गिरोह के सरदाना अतुल उर्फ तुल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि आरोपित तस्कर काफी समय से अंडर ग्राउंड चल रहा था। वहीं, पुलिस द्वारा बीते जून महीने से तुल्ली की तलाश की जा रही थी। 

4 महीने से चल रहा था अंडरग्राउंड 

इस बीच पुलिस को जैसे ही आरोपित की लोकेशन का पता चला तो उस पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर उसे चिट्टे की कहां से सप्लाई आती है और व कहां उसे पहुंचाता है। 

यह भी पढ़ें: मंडी में खेला: राजघराने और कांग्रेस के दिग्गजों की दावेदारी के बीच निगम भंडारी ने मांगा टिकट

बता दें कि कुछ वक्त पहले पुलिस ने कफोटा में तीन युवकों को 7.3 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ के दौरान पुलिस के हाथों यह जानकारी लगी थी की अतुल उर्फ तुल्ली ने उन्हें चिट्टा बेचा था। 

जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित तुल्ली के देवीनगर स्थित घर पर दबिश दी थी, लेकिन आरोपित इससे पहले ही घर से फरार हो गया था। इस दौरान पुलिस ने उसके घर से करीब 9.6 ग्राम चिट्टा बरामद भी किया था। 

यह भी पढ़ें: हिमाचलः राशन डिपो में मिलेगी पैकेटबंद चीनी, नहीं बढ़ेंगे दाम- सरकार उठाएगी खर्च

जानकारियों की मानें तो आरोपित तस्कर पांवटा साहिब से फरार होकर उत्तराखंड में अपने ठिकाने बना रहा था। गौरतलब है कि आरोपित तुल्ली साल 2018 में चिट्टे की तस्करी के मामले में गिरफ्तार भी किया गया था। जिसके बाद करीब ढ़ाई साल तक वे ज्यूडिशियल रिमांड पर भी रहा। 

इस मामल की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने बताया कि आरपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ