हिमाचल: स्कूल खुलते ही मिड डे मील वर्कर को हुआ कोरोना, 2 दिन के लिए विद्यालय सील

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: स्कूल खुलते ही मिड डे मील वर्कर को हुआ कोरोना, 2 दिन के लिए विद्यालय सील


चंबा।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच स्कूल खुले अभी ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है। इस सब के बीच सूबे के चंबा जिले से एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। 

दरअसल, यहां स्थित राजकीय उच्च विद्यालय टप्पर में तैनात एक मिड डे मील वर्कर कोरोना संक्रामित पाई गई है, जिसकी वजह से स्कूल में पढने वाले छात्रों के अभिभावकों की चिंता काफी ज्यादा बढ़ गई है। 

संपर्क में आए सभी लोगों की पहचानकर सैंपल लिए जाएंगे

वहीं, इस बात का पता चलते ही शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। वहीं, प्रशासन के आदेशों पर स्कूल दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मिड डे मील वर्कर के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचानकर सैंपल लिए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल के बेटे ने रचा इतिहास: देश में 25वां स्थान पाकर बना ISRO में साइंटिस्ट

हालांकि विभाग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए व इसको फैलने से रोकने के स्कूलों में उचित व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद भी इस तरह का मामला रिपोर्ट किया जाना चिंता का विषय है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पानी के टैंक में पड़ा मिला शख्स, रात में ही गिरा था- सुबह पता चला

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा उपनिदेशक चम्बा प्यार सिंह चाढ़क ने बताया कि टप्प स्कूल में मिड डे मील वर्कर कोरोना संक्रमित पाई गई है। उन्होंने बताया कि दो दिन के लिए स्कूल को बंद रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ