हिमाचल: चलती गाड़ी में ड्राइवर का BP हुआ हाई, बेकाबू हो दूसरी से टकराई- भागे लोग

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: चलती गाड़ी में ड्राइवर का BP हुआ हाई, बेकाबू हो दूसरी से टकराई- भागे लोग


बिलासपुर:
चलती कार में ड्राइवर का तबियत बिगड़ने के बाद दुर्घटना की खबर सामने आई है। घटना बिलासपुर शहर में सोमवार दिन के समय पेश आई।

होने लगी बेचैनी, टकरा गई कार:

मिली जानकरी के अनुसार एक व्यक्ति अपने मां का इलाज करवाने अस्पताल गया था। लौटने के दौरान उस कार के ड्राइवर का ब्लड प्रेशर अचानक से बढ़ गया और उसे बेचैनी होने लगी। इसी दौरान वह कार से अपना नियंत्रण खो दिया।


अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़ी एक अन्य कार को पीछे से टक्कर मार दी। गनीमत रहा कि बेचैनी महसूस होते ही ड्राइवर ने कार की स्पीड धीमी कर दी थी। जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया और टक्कर में सिर्फ गाड़ी का नुकसान हुआ।

ड्राइवर को ले जाया गया अस्पताल:

सड़क किनारे खड़ी दूसरी गाड़ी के ड्राइवर ने भी बताया कि टक्कर की वजह से उसे मामूली चोटें आईं हैं। गाड़ी को नुकसान हुआ है। जान-माल की कोई विशेष हानि नहीं हुई।


वहीं, टक्कर के तुरंत बाद ड्राइवर को अस्पताल लेकर जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। स्थिति में सुधार की अपडेट आई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ