बिलासपुरः आपने अंग्रेजी की ये कहावत तो सुनी ही होगी 'An apple a day, keeps the doctor away' जिसका अर्थ है कि दिन का एक सेब खाना आपको बिमारियों व डॉक्टरों से दूर रखता है। इस बीच सेब से जुड़ा हुआ एक किस्सा बिलासपुर जिले से सामने आया है, जो इस कहावत को गलत साबित करता है। दरअसल, यहां स्थित स्वारघाट उपमंडल के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत री के सन्देहली में एक परिवार ने सेब खाए तो उनकी तबीयत खराब हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकराई तेज रफ़्तार कार, दो लोग थे सवार
इस परिवार के लोगों की हालत इतना बिगड़ गई कि सब परिजनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक परिवार का मुखिया द्वारा 1 किलो सेब बाजार से खरीदकर घर लाए गए थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः गहरी खाई में समा गया पिकअप वाहन- चालक सहित 3 सवारों की चली गई जान
इस बीच घर वाले सेबों का आनंद ही उठा रहे थे कि इस बीच उन सबके पेट में सेब खाने से मरोड़ उठना शुरू हो गया। जिस कारण उन्हें उल्टी और दस्त होना शुरू हो गया। जब हालत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, डॉक्टरों की मानें तो यह मामला प्रथम दृष्टया फूड प्वाइजनिंग से जुड़ा नजर आ रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks