हिमाचलः गहरी खाई में समा गया पिकअप वाहन- चालक सहित 3 सवारों की चली गई जान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः गहरी खाई में समा गया पिकअप वाहन- चालक सहित 3 सवारों की चली गई जान


चंबाः
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है। ताजा मामला प्रदेश के चंबा जिले स्थित चुराह उपमंडल से सामने आया है। जहां बीते कल देर रात तीसा पुल के समीप एक पिकअप अचानक से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिकअप सवार 3 लोगों की मौत हुई है। पिकअप नदी में गिर गई गए थी। घटनास्थल से कुछ दूर पर तीनों शव बरामद किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: हिमाचलः 21 साल की विवाहित महिला ने निगला जहर- ढाई साल की बेटी छोड़ गई पीछे

वहीं, इस हादसे की सूचना मिलने के बाद आज सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस द्वारा घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब पेश आया जब गाड़ी का चालक अपने घर की ओर जा रहा था। 

यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ने दिखाया बड़ा दिल: दुखियारी महिला के आग्रह पर तुरंत की ₹100000 की मदद

इस बीच जब वे तीसा पुल के पास पहुंचे तो उनकी पिकअप खाई में लुढक गई। पिकअप गुलाम रसूल निवासी कलूंडा की बताई जा रही है। पहले यह जानकारी सामने आई थी कि जीप में दो ही लोग सवार थे, लेकिन सर्च अभियान के दौरान पुलिस को तीन शव बरामद हुए हैं। 

हादसा काफी दर्दनाक था। इतनी ऊंचाई से नीचे पत्‍थरों पर गिरने से गाड़ी के परखच्‍चे उड़ गए हैं। बता दें कि चंबा का तीसा मार्ग बेहद खतरनाक हैं। सिंगल लेन होने से ड्राइवर की मामूली सी चूक जान पर भारी पड़ती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ