हिमाचल: 8000 पदों पर भर्तियों में अभी लगेगा और टाइम, लगा ब्रेक- आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी

Ticker

adv

हिमाचल: 8000 पदों पर भर्तियों में अभी लगेगा और टाइम, लगा ब्रेक- आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी


शिमला।
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में आठ हजार मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती प्रक्रिया अब और आगे सरक गई है। दरअसल, उपचुनावों के कारण भर्ती दिवाली के बाद होगी। हालांकि, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी। आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते शिक्षा विभाग पांच नवंबर तक नियुक्तियां नहीं दे सकेगा। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: मानसिक रूप से परेशान 31 वर्षीय शख्स चुन्नी का फंदा बना झूला

बता दें कि इस भर्ती में चार हजार पद सीएम की अनुशंसा और शेष चार हजार पद आवेदन आधार पर भरे जाने हैं। मुख्यमंत्री की अनुशंसा वाले आवेदनों की सत्यता को भी एसडीएम की कमेटी जांचेगी। स्कूल को खोलना और बंद करना, परिसर और कक्षाओं में सफाई करना, पीने के पानी का इंतजाम करना और स्कूल की डाक को अन्य विभागों में पहुंचाना इनका काम होगा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के ठेकेदारों को दो साल मूर्ख बना लुटे 57 लाख, अब पकड़ कर लाई पुलिस

शिक्षा सचिव ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के उच्च और शिक्षा निदेशालय को निर्देश बीते दिनों जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों हुई मंत्रिमंडल बैठक में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर पॉलिसी 2020 के प्रावधानों के अनुसार उच्च और प्रारंभिक शिक्षा विभागों के तहत शैक्षणिक संस्थानों में बहुउद्देशीय कार्यकर्ताओं के 8000 पद भरने का निर्णय लिया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ