हिमाचल: घर में घुसा 'रॉक पाइथन', शिक्षक माथुर धीमान ने पाया अजगर पर काबू- दिया नवजीवन

Ticker

adv

हिमाचल: घर में घुसा 'रॉक पाइथन', शिक्षक माथुर धीमान ने पाया अजगर पर काबू- दिया नवजीवन


हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश से मानसून रुखसत होने को है, लेकिन इसके बावजूद भी सूबे में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं, सब जगह पर पानी पहुंच जाने के कारण जेमीन में चीड कर रहने वाले जीव-जंतु इधर उधर घूमते फिर रहे हैं। इस वजह से सूबे में सर्पदंश और सांप निकलने के मामलों में काफी बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। 

यह भी पढ़ें: मंडी सीट पर चुनावी घमासान के बीच, सांसद पिता के लिए इंसाफ की जंग लड़ रहा बेटा

इसी कड़ी में हमीरपुर जिले स्थित सुजानपुर  की पंचायत पटलांदर के गांव जंदराल में एक घर में अजगर घुस जाने से हड़कंप मच गया। सांप निकलने के बाद इस बात की जानकारी सुजानपुर के साथ लगते गांव आलमपुर के निवासी शिक्षक स्नेक सेवर माथुर धीमान को दी। जिस पर इनको पकड़ने में माहिर माथुर ने रेस्क्यू करके उसको काबू पाया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: CM जयराम ने साफ बताया किस दिन होगा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, जानें

बताया गया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर वन अधिकारी भी पहुंच गए करीब 10 फुट लंबे रॉक पाइथन नाम  प्रजाति के  इस अजगर को बड़ी मशक्कत के बाद माथुर ने काबू पा लिया। जहरीले से जहरीले पकड़ने में माहिर धीमान एक हजार के करीब सांपों को पकड़ कर जंगल में छोड़ चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ