सोलन। हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या के मामले कहीं से भी थमते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के सोलन जिले से रिपोर्ट किया गया है। जहां पर मानसिक तौर से परेशान चल रहे एक 31 वर्षीय शख्स ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
यह भी पढ़ें: मंडी सीट पर चुनावी घमासान के बीच, सांसद पिता के लिए इंसाफ की जंग लड़ रहा बेटा
जान गंवाने वाले शख्स की पहचान रणजीत सिंह सुपुत्र धर्म दत्त निवासी वोटडा डाकघर मसूलखाना तहसील कसौली के रूप में की गई है, जिसने अपने घर में कमरे के अन्दर छत में लगे पंखे की कुंडी के साथ चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अबतक हुई छानबीन में इस बात का पता चला है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था। इसी के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खिली धूप के बीच गिरी आसमानी बिजली, इसी कहर से 7 बकरियों की गई जान, चरवाहा चोटिल
वहीं, इस सम्बन्ध में सूचना पाकर मौके पर आई पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks