हिमाचल: बॉस संग घर जा रही थी युवती, 2 दिन बाद ढांक के पास मिले दोनों के शव और कार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: बॉस संग घर जा रही थी युवती, 2 दिन बाद ढांक के पास मिले दोनों के शव और कार


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों के मामलों में काफी इजाफा देखने को मिला है। ताजा मामला प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। जहां घर लौटते वक्त एक 26 साल की युवती व उसके बॉस की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के दो दिन बाद मृतकों के शवों की बरामदी की गई है। 

वहीं, पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा मामले की आगामी जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 4 साल पहले टिप्पर से मैकेनिक को रौंद भाग गया था, भेष बदलना नहीं आया काम- पकड़ाया

मिली जानकारी के मुताबिक शिमला जिले के रोहडू़ के कुलदीप सिंह ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उनकी साली मोनिका ने उन्हें फोन कर बताया था कि वह अपने बॉस संग घर जरला आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को रात करीब 8 बजे उनकी साली मोनिका ने उनकी पत्नी को फोन किया था। 

पत्नी से हुई बातचीत में मोनिका ने बताया कि उनके साथ उनके बॉस अंकुश भी हैं। हालांकि, वह बाद में घर नहीं पहुंचे। इस संबंध में अंकुश के घरवालों ने भी सदर थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर बढ़े LPG सिलेंडर के दाम: यहां जानें क्या है नया रेट

इस बीच 31 अगस्त को उनकी मोहाली नंबर की कार परमेश्वरी ढांक के पास क्षतिग्रस्त हालत में मिली। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई है। 

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि यह हादसा रैश ड्राइविंग की वजह से हुआ है। इस हादसे में 26 वर्षीय मोनिका व 28 वर्षीय अंकुश की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता करने में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ