कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे कहीं से भी थमने नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के कुल्लू जिले स्थित उझी घाटी के रायसन से सामने आया है। जहां आज सुबह सवेरे एक कार अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने पैसापिट से जा टकराई। हादसे के वक्त कार में दो लोग मौजूद थे। जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ने दिखाया बड़ा दिल: दुखियारी महिला के आग्रह पर तुरंत की ₹100000 की मदद
जिन्हें स्थानीय लोगों ने एबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया साथ ही इस हादसे के बारे में पुलिस को भी सूचित किया।
इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने हादसे के संबंध मे मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, घटना के संबंध में आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। घायलों की पहचान हरी चंद निवासी शेगली व पवन नेगी निवासी दवाड़ा के तौर पर हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः 21 साल की विवाहित महिला ने निगला जहर- ढाई साल की बेटी छोड़ गई पीछे
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा आज सुबह 4 बजे के करीब पेश आया है। जब कार में सवार होकर दोनों शख्स रसायन की ओर जा रहे थे। इ्स बीच चालक कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। जिस वजह से यह हादसा पेश आया।
इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है। पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों की छानबीन करने में जुटी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से तेज गति में वाहन न चलाने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks