हिमाचल: युवक ने हलके का फर्जी सर्वेक्षण कर दिया फेसबुक पर अपलोड, पूर्व MLA पहुंचे थाने

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: युवक ने हलके का फर्जी सर्वेक्षण कर दिया फेसबुक पर अपलोड, पूर्व MLA पहुंचे थाने


कांगड़ाः
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित विधानसभा क्षेत्र गगरेट का फेक सर्वेक्षण कर एक युवक द्वारा फेसबुक पर अपलोड किया गया। इतना ही नहीं इस सर्वेक्षण के साथ उक्त युवक ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव राकेश कालिया का फोटो भी लगाया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचलः ब्यास नदी से बरामद हुई 27 वर्षीय महिला की देह, जताया जा रहा इस बात का संदेह

जिस पर कालिया ने बिना पूछे उनकी तस्वीर फेक सर्वेक्षण के साथ लगाने व उनकी छवी खराब करने के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। 

पुलिस में दी शिकायत में राकेश कालिया ने बताया कि प्रदेश व देशभर में उनकी एक पहचान है। लेकिन बीते दिनों एक फर्जी सर्वेक्षण कर फेसबुक पर अपलोड कर दिया गया और इस सर्वेक्षण के साथ बिना बताए ही उनकी तस्वीर अपलोड कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। 

देश में भी छवि को गहरा आघात लगा

जबकि उक्त युवक न तो किसी मीडिया एजेंसी का कर्मचारी है और न ही कोई वेब पोर्टल या न्यूज एजेंसी चलाने के लिए कहीं पजीकृत है। 

उनका कहना है कि उक्त युवक द्वारा लोगों को यह कहकर भ्रमित किया जा रहा है कि इस नाम से वह न्यूज चैनल चला रहा है। उन्होंने कहा कि युवक के इस करतूत की वजह से प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी उनकी छवि को गहरा आघात लगा है। 

यह भी पढ़ें: UPSC: हिमाचल के विशाल ने तीसरे प्रयास में पास की परीक्षा, पिता ने कहा- हिरपुर बाबा की कृपा

उन्होंने इसे राजनीतिक नुक्सान पहुंचाने के लिए एक सोची समझी साजिश करार देते हुए पुलिस से इस फेसबुक पेज को चलाने वाले के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। 

वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अम्ब आशीष पठानिया ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत आई है। शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ