शिमला/ऊना। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के बावजूद सूबे में नशा तस्करी के मामले कहीं से भी कम होने का नाम नहीं ले रहे। इसी कड़ी में सूबे के दो अलग-अलग जिलों से नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तारियां किए जाने की रिपोर्ट सामने आई है। तो आइये एक-एक कर जानते हैं दोनों मामलों के बारे में:-
चिट्टा सप्लाई करने वाला पर्यटक दंपति गिरफ्तार
शिमला में पुलिस ने एक पर्यटक दंपति को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 62 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया है। आरोपी दम्पति हरियाणा के पंचकूला की रहने वाली है। दम्पति शिमला के ढली बाईपास पर स्थित एक निजी होटल में ठहरे हुए थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: CM जयराम ने साफ बताया किस दिन होगा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, जानें
पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त दम्पति शिमला में नशे के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस को दम्पति के कब्जे से हेरोइन भी बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान पंचकूला निवासी गुरविंदर सिंह और उनकी पत्नी संजना के रूप में हुई है।
501 ग्राम चरस सहित स्कूटी चालक गिरफ्तार
पुलिस चौकी ऊना के तहत मलाहत रेलवे फाटक के समीप एक स्कूटी चालक युवक को चरस सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान सुखविंदर सिंह निवासी त्यार, बंगाणा के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तलाशी के दौरान चालक से 501 ग्राम चरस बरामद की गई।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks