सोलनः हिमाचल प्रदेश में तेज रफ्तार के चलते कई हादसे पेश आ चुके हैं। ताजा मामला प्रदेश के सोलने जिले से रिपोर्ट किया गया है।
जहां PB23T0302 नंबर का हाइड्रा क्रेन नालागढ़-रोपड़ मार्ग पर अनियंत्रित होकर साथ लगती दुकानों में घुस गया। जिस कारण तीन दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः घर से जहर खाकर निकला 26 वर्षीय युवक, रास्त में खड़ी की बाइक और गिर पड़ा
बताया जा रहा है कि यह हादसा ओवरस्पीड के चलते पेश आया है। वहीं, इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं, पुलिस द्वारा मामले की आगामी छानबीन की जा रही है। इस मामले पर एक दुकान के मालिक यजु इंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा रात 11 बजे के करीब पेश आया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: एक किलो सेब ने पूरे परिवार को पहुंचा दिया अस्पताल- खाने के बाद बिगड़ी थी तबियत
उन्होंने बताया कि हाइड्रा क्रेन की स्पीड ज्यादा होने के कारण चालक ने कंट्रोल खो दिया और हाइड्रा क्रेन सीधा दुकानों को तोड़कर अंदर घुस गया। उनका कहना है कि यह हादसा चालक की लापरवाही की वजह से पेश आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जहां यह हादसा पेश आया वहां कुछ पुलिसकर्मी गश्त पर थे। जो इस हादसे में बाल-बाल बच गए। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले के संदर्भ में केस दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks