हिमाचल वीडियो: रिहायशी इलाके में घुसा 13 फीट का अजगर- वजन था 50 किलो, निगल रहा था बिल्ली

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल वीडियो: रिहायशी इलाके में घुसा 13 फीट का अजगर- वजन था 50 किलो, निगल रहा था बिल्ली

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आज यहां स्थित उपमंडल नालागढ़ के वार्ड नंबर 2 की मीट मार्किट के करीब स्थित रिहायशी इलाके में एक 13 फीट लंबा अजगर घुस आया। बतौर रिपोर्ट, इस अजगर का वजह 50 किलो के करीब था। अब इतने विशालकाय जीव को सड़क किनारे देख लोगों की सांसें साथं गई। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: नशा मुक्ति केंद्र में मर गया 29 साल का युवक- मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू

मौके पर मौजूद लोगों की मानें जब अजगर को देखा गया तो उस समय वो बिल्ली को सिर की तरफ से निगलने की कोशिश कर रहा था। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत पैदा हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल का किन्नर साथी संग करता था लूट: ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस; ऐसे किया गिरफ्तार

बताया यह भी जा रहा है कि जिस जगह अजगर को देखा गया, वहीं से कुछ दूरी पर बच्चे भी खेल रहे थे। वहीं, अजगर नजर आने के तुरंत बाद इस बात की जानकारी वन विभाग को दी गई। सूचना पाक मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद  अजगर को काबू किया। रेस्क्यू करने के बाद अजगर को वापस जंगल में छोड़ दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ