शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित कच्चीघाटी इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक 7 मंजिला भवन धराशायी होता नजर आ रहा है, बताया गया कि भारी बारिश के चलते यह हादसा पेश आया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूल खुलते ही मिड डे मील वर्कर को हुआ कोरोना, 2 दिन के लिए विद्यालय सील
बतौर रिपोर्ट्स, भवन गिरने से ठीक पहले पूरे मकान को खाली करा लिया गया था, इसलिए किसी तरह का हादसा नहीं हुआ और न ही जान-माल का नुकसान हुआ। हालांकि, बहुमंजिला भवन के ढह जाने से आसपास के भवनों को भी नुकसान हुआ है।
बिल्डिंग की नींव बारिश होने से कमजोर हो गई थी
मिली जानकारी के अनुसार जब मकान गिर रहा था, उसी दौरान प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद थी। डिप्टी मेयर और शिमला के डीसी भी मौके पर मौजूद हैं। डिप्टी मेयर शैलेन्द्र चौहान ने बताया कि दर्शन कॉटेज की नींव बारिश होने से कमजोर हो गई थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के बेटे ने रचा इतिहास: देश में 25वां स्थान पाकर बना ISRO में साइंटिस्ट
बताया गया है कि जमींदोज हुई इस भवन के आसपास भूस्खलन होने से कई अन्य भवन भी खतरे की जद में हैं। फिलहाल इस घटना में किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks