हिमाचलः HRTC बस ड्राइवर को थप्पड़ मारने वाली महिला बुरी फंसी, पुलिस लेगी खबर

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः HRTC बस ड्राइवर को थप्पड़ मारने वाली महिला बुरी फंसी, पुलिस लेगी खबर


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीते कल एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था। जहां एक महिला ने HRTC बस चालक द्वारा बस को ना रोकने पर थप्पड़ जड़ दिया था। वहीं, इस मामले में आ रही ताजा अपडेट के अनुसार थप्पड़ मारने वाली महिला के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं, पुलिस द्वारा मामले की आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में उपचुनाव से पहले क्या 4 नए जिलों का गठन करेगी जयराम सरकार?

बता दें कि बीते कल रामपुर उपमंडल के ननखडी में एक महिला बस का इंतजार कर रही थी। जैसे ही बस स्टेशन पर पहुंची तो उक्त महिला ने बस को रोकने का इशारा किया लेकिन बस में ज्यादा भीड़ होने के कारण बस चालक ने बस को नहीं रोका। जिस पर भड़की महिला ने पहले तो बस का पीछा किया उसके बाद बीच रास्ते में बस को रोककर चालक के साथ बदसलूकी की और इस बीच चालक को थप्पड़ तक जड़ दिया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: बॉस संग घर जा रही थी युवती, 2 दिन बाद ढांक के पास मिले दोनों के शव और कार

इतना करने के बाद भी महिला यहीं नहीं रूकी उसने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर चालक के खिलाफ शिकायत तक दर्ज करवा दी। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर बढ़े LPG सिलेंडर के दाम: यहां जानें क्या है नया रेट

वहीं, इस मामले पर हिमचाल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने चालक को थप्पड़ मारा और सरकारी कार्य में बाधा भी डाली। इसके बाद खुद ही सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत तक दर्ज कर दी। उन्होंने बताया कि चालक की शिकायत पर ननखडी पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ