जनमंच: मंत्री के सामने पानी की समस्या को लेकर बिलख पड़ी महिला, मिला सिर्फ आश्वासन

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

जनमंच: मंत्री के सामने पानी की समस्या को लेकर बिलख पड़ी महिला, मिला सिर्फ आश्वासन


बिलासपुरः
हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस का कहर थोड़ा थमने के बाद आज सूबे के अलग अलग जिलों में जनसमस्याओं का समाधान करने के लिए जनमंच का आयोजन किया जा रहा है। इस सब के बीच सूबे के बिलासपुर जिले से एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: युवक ने पहले Whatsapp पर स्टेटस लगाया फिर फंदा

जहां ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के जुखाला में जनमंच सजा। बताया गया कि यहां पर जब मंत्री सुखराम एक मामले की सुनवाई कर रहे थे तभी एक महिला निर्मला देवी निवासी पंचायत कोटला गांव भरवाल अपनी समस्या बताते-बताते भरी सभा के सामने फूट-फूट कर रोने लग गई। 

महिला को रोता देख मंत्री रह गए सन्न- दिया आश्वासन 

महिला ने बताया कि उसके घर में बीते 15 वर्षों से पानी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। उन्हें टैंकर मंगवाकर पानी की आपूर्ति करनी पड़ती है। निर्मला देवी ने बताया कि वह बहुत बार कार्यालय के चक्कर भी काट चुकी है लेकिन ना तो उनकी पंचायत के प्रतिनिधि और ना ही कोई विभागीय अधिकारी उनकी सुनता है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचलः अनियंत्रित होकर खाई में लुढका वाहन, ड्राइवर सहित दो युवतियां और एक युवक था सवार

इतना ही नहीं वे उसे पाइपें लाने को कहते हैं। अब महिला को भरी सभा में रोता देख मंत्री जी भी भौचक्के रह गए. ऐसे में उर्जा मंत्री ने किसी तरह मामले को संभालते हुए महिला को आश्वासन दिया की 15 दिन के भीतर-भीतर उनकी इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

इस मामले में बड़ा सवाल क्या है 

अब ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि एक तरफ तो सरकार हर घर जल- हर घर नल योजना के तहत यह दावा करती है कि सभी को पानी की सुविधा दी जा रही है। वहीं, दूसरी ओर जब इस योजना को ग्राउंड लेवल पर देखा जाए तो अभी भी प्रदेश में काफी परिवार ऐसे हैं जिन्हें इन योजनाओं के अंतर्गत कोई सुविधा नहीं मिल रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ