हिमाचल में आसमानी बिजली का कहर: कच्चे मकान पर गिरी- तीन लोग चपेट में आए

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में आसमानी बिजली का कहर: कच्चे मकान पर गिरी- तीन लोग चपेट में आए


हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश से मानसून रुखसत होने वाला है। इससे पहले सूबे में बारिश और अनेक तरह की प्राकृतिक आपदाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में सूबे के हमीरपुर जिले में आसमानी बिजली कहर टूटा। जिले में सुबह से हो रही भारी बारिश ने जन-जीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचलः टिकट के लिए दिल्ली पहुंचे आश्रय शर्मा, दादा सुखराम के साथ सोनिया-राहुल से मिलेंगे

ताजा अपडेट जिले के सुजानपुर उपमंडल से सामने आई है। जहां स्थित जदडू पंचायत के वार्ड नंबर एक ठाणा टक्कर में सुबह मकान पर आसमानी बिजली गिरने से तीन लोग इसकी चपेट में आए हैं। बतौर रिपोर्ट्स, एक महिला गंभीर रूप से तथा दो व्यक्ति आंशिक रूप से जख्मी हो गए। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल : 10 दिन से नहीं आ रहा था पेय जल, पाइप खोली तो निकला मृत सांप, कैसे घुसा पता नहीं

मिली जानकारी के अनुसार भगवान दास, उनकी पत्नी सरला देवी और बहु कली देवी को चोटें पहुंची है। ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि सरला देवी को एंबुलेंस में ले जाया गया है। आसमानी बिजली से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। घर में रखा टीवी, फ्रिज खराब हो गया और बिजली की वायरिंग भी जल गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ