हिमाचल: सात दिनों से कमल को खोज रही थी पुलिस; जंगल में मृत पड़े होने की मिली सूचना

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: सात दिनों से कमल को खोज रही थी पुलिस; जंगल में मृत पड़े होने की मिली सूचना

शिमला:
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से लापता हुए युवक का शव बरामद होने की खबर सामने आ रही है। मृतक की पहचान कमल राजपूत, निवासी मशोबरा, शिमला के तौर पर हुई है।

साथ दिनों तक खोजती रही पुलिस:

मिली जानकारी के अनुसार कमल कुछ दिनों पहले अचानक से घर से गायब हो गया था। परिजनों ने पहले अपने स्तर से खोजने का प्रयास किया जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई। सात दिनों तक सघन तलाशी के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा।


बुधवार को किसी अंजान व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि मशोबरा के साथ लगते जंगल में एक शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई तो वह कमल का निकला।


पुलिस ने मामले दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस टीम का कहना है कि युवक की मौत को संदिग्ध मान कर जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की है और कई नमूने भी एकत्रित किए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ