हिमाचल: सड़कों पर निकलीं राष्ट्रपति की बेटी, आम लोगों को नहीं होने दी कठिनाई, देखें तस्वीर

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: सड़कों पर निकलीं राष्ट्रपति की बेटी, आम लोगों को नहीं होने दी कठिनाई, देखें तस्वीर

शिमला: हिमाचल दौरे पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति कोविंद और परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार को दोपहर बाद शिमला के माल रोड और रिज मैदान की सैर की। बारिश के मौसम में उन्होंने शिमला की हसीन वादियों को कैमरे में कैद किया। 

ढाई हजार रुपये का सामान खरीदा:

स्वाति कोविंद ने सीटीओ चौक के पास माल रोड पर हिमाचल इंपोरियम और लक्कड़ बाजार में खरीदारी भी की। उन्होंने लकड़ी का सामान और दो शॉल सहित करीब ढाई हजार रुपये का सामान खरीदा।

दोपहर बाद 1:45 पर राष्ट्रपति की बेटी स्वाति कोविंद और परिवार के सदस्य वाहन से सीटीओ चौक पहुंचे। मास्क लगाकर और कड़े सुरक्षा घेरे के बीच पैदल हिमाचल इंपोरियम पहुंचे। यहां करीब आधा घंटे तक खरीदारी की। सुरक्षा स्टाफ सिविल ड्रेस में भी था।

यहां से स्कैंडल प्वाइंट होते हुए रिज मैदान पहुंचे। कुछ देर रुकने के बाद ऐतिहासिक गेयटी थियेटर और नगर निगम भवन को निहारा। तीन बजे परिवार के सदस्य रिज मैदान पहुंचे। यहां फोटोग्राफी का दौर चला। इसके बाद लक्कड़ बाजार की ओर निकल गए। लक्कड़ बाजार में खरीदारी की। इसके बाद लौट गए।

परिवार के सदस्यों के आने पर लोगों की आवाजाही को शिमला पुलिस के जवानों ने संचालित किया। उनके इस दौरे के दौरान रिज मैदान में अन्य पर्यटक और आम लोग भी टहलते रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ