हिमाचल में धर्मांतरण को लेकर थाने में हंगामा: पैसे और इसाई धर्म से जुड़ी किताबें बरामद, 3 अरेस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में धर्मांतरण को लेकर थाने में हंगामा: पैसे और इसाई धर्म से जुड़ी किताबें बरामद, 3 अरेस्ट


शिमला।
हिमाचल प्रदेश को देवों की भूमि के तौर पर जाना जाता है। इसके बावजूद भी सूबे में कुछ ऐसे अराजक तत्त्व हैं, जो इस देवभूमि को खुदा या गॉड की भूमि बनाने के इरादे लिए निकृष्ट विचार के साथ अपनी इस नापाक मुहीम को आगे बढाने के लिए प्रयासरत हैं। 

यह भी पढ़ें: मंडी सीट पर चुनावी घमासान के बीच, सांसद पिता के लिए इंसाफ की जंग लड़ रहा बेटा

इसी कड़ी में ताजा मामला प्रदेश की राजधानी शिमला के अंतर्गत आते उपमंडल रामपुर से रिपोर्ट किया गया है। जहां पर धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रामपुर पुलिस थाने में मंगलवार देर शाम को धर्मांतरण को लेकर हंगामा हुआ। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: खिली धूप के बीच गिरी आसमानी बिजली, इसी कहर से 7 बकरियों की गई जान, चरवाहा चोटिल

इस दौरान लोगों ने थाना घेर लिया और लालसा गांव में पकड़े गए तीन संदिग्धों पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए। पुलिस थाने में आए लोगों ने कहा कि रामपुर की लालसा पंचायत में दोपहर बाद एक यूपी नंबर की गाड़ी आई और एक ग्रामीण के घर पर इस गाड़ी से उतर कर तीन लोग गए, जिस पर गांव के लोगों को शक हुआ और उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। 

बैग और अटैची में अलग-अलग पैकेट में बंद पैसे बरामद किए

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उस गाड़ी में सवार तीनों लोगों की जांच की गई, साथ ही गाड़ी की तलाशी भी ली गई। गाड़ी में रखे बैग और अटैची में अलग-अलग पैकेट में बंद पैसे बरामद किए गए, साथ ही गाड़ी में बड़ी संख्या में ईसाई धर्म से जुड़ी किताबें भी बरामद की गईं। पहले पुलिस मौके पर गाड़ी व उसमें सवार केरल के चार्ल्ज जार्ज व अन्य 2 लोगों से पड़ताल करती रही, जिसके बाद उन्हें देर शाम रामपुर थाने लाया गया, जहां पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में उपचुनाव का बिगुल बजते ही छठा वेतन आयोग लटका, तबादलों पर बैन और भी बहुत कुछ..

इसके बाद देर रात तक थाने के बाहर खूब हंगामा हुआ। लोगों ने धर्मांतरण के विरोध में खूब नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि दूसरे राज्य की गाड़ी रामपुर में संदिग्ध अवस्था में घूम रही है, ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्रचिन्ह लग रहा है। पुलिस ने जब तक इन तीनों के खिलाफ धारा 295 के तहत मामला दर्ज नहीं किया तब तक हंगामा होता रहा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ