हिमाचल पुलिस का कारनामा: पकड़ी बाइक और घर में खड़ी स्कूटी का हो गया दो हजार का चालान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल पुलिस का कारनामा: पकड़ी बाइक और घर में खड़ी स्कूटी का हो गया दो हजार का चालान

सोलन: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बाइक का चालान किया और कट गया घर में खड़ी स्कूटी के नाम का बिल। मामला अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

जानिए क्या था पूरा माजरा:

दरअसल, अर्की उपमंडल की डुमेहर पंचायत के कोट गांव निवासी सुरेश कुमार पाल के मोबाइल नंबर पर सुबह नौ बजे के करीब एक मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि उनकी स्कूटी (HP-11A-7974) का ट्रिपल लोडिंग के कारण दो हजार रुपए का चालान किया गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: आज सजेगा जनमंच, जानें आपके क्षेत्र में कौन मंत्री कहां सुनेंगे फरियाद

उनकी टीवीएस जुपिटर स्कूटी घर के आंगन में खड़ी थी। उन्होंने फ़ौरन नजदीकी पुलिस थाने में संपर्क किया। जांच के बाद सामने आया कि कसौली थाना के कुठाड़ चौकी की पुलिस ने बनलगी में उक्त नंबर के एक बाइक का चालान किया था।

पुलिस के कार्यशैली का मजाक उड़ा रहे लोग:

शिकायत मिलने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? जिसके बाद पुलिस को आशंका है कि या तो उक्त बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगा होगा या फिर पुलिस कर्मियों से नंबर लिखने में कोई भूल हुई होगी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: आधी रात को पत्नी से बोला: नदी में मुझे सांप ने है काटा, फिर चली गई जान

इन्हीं बिंदुयों को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उक्त बाइक की तालाश की जा रही है। वहीं, स्कूटी मालिक सुरेश का कहना है कि वे अपनी स्कूटी को बनलगी तो दूर कुनिहार से आगे भी नहीं ले गए। साथ ही मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ