सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के बेटे ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में वैज्ञानिक बन सूबे का नाम रौशन किया है. सिरमौर जिला के राजगढ़ क्षेत्र के पालू गांव निवासी शचिन्द्र नाथ शर्मा (26 वर्ष) ने यह उपलब्धि हासिल की है।
देश भर में 25वां स्थान:
शचिन्द्र नाथ शर्मा ने इस कठिन परीक्षा में देश भर में 25वां रैंक (AIR #25) हासिल किया है। शचिन्द्र की शुरुआती पढाई सुंदरनगर से हुई थी. क्योंकि उन दिनों उनके पिता यतिन्द्र नाथ शर्मा राजकीय पॉलटेकनिक कॉलेज (Government Polytechnic College) में सेवारत थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का ऐसा विकास: चारपाई बनी एंबुलेंस, जंगल लेबर रूम; आशा वर्कर बोली- बधाई हो बेटा हुआ
शचिन्द्र शर्मा ने बताया कि बीटेक करने के उपरांत वर्ष 2018 में हीरो मोटर कॉरप (Hero Motor Corp.) में नौकरी मिल गई, परंतु वह इसरो में वैज्ञानिक (Scientist in ISRO) बनाने चाहते थे।
सात महीने उपरांत शचिन्द्र ने नौकरी छोड़ दी और घर ही में इसरो में वैज्ञानिक बनने की तैयारी में जुट गए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बसों की टाइमिंग को लेकर उलझे दो निजी बस के चालक-परिचालक, क्रॉस FIR
जनवरी 2020 में इसरो के लिए आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया गया, परंतु कोरोना काल के चलते परिणाम आने में विलंब हो गया।अब देश भर में 25वां स्थान प्राप्त किया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks