किन्नौरः हिमाचल प्रदेश में आज एक लोकसभा व तीन विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इस बीच प्रदेश के जनजातीय जिले किन्नौर के रहने वाले 104 वर्षीय श्याम सरन नेगी जो देश के प्रथम मतदाता कहलाते हैं वे भी मतदान करने पहुंचे हुए थे।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव: जुब्बल कोटखाई में मंडी से अधिक वोटिंग, BJP के मंत्री और MLA के खिलाफ शिकायत
सरकार व प्रशासन की ओर से उन्हें पोलिंग बूथ तक पहुंचाने व घर वापस ले जाने की पूरी तैयारी की गई थी। प्रशासन व स्थानीय लोगों द्वारा रेड कारपेट बिछाकर पारंपरिक किन्नौरी वेशभूषा में वाद्ययंत्रों की मधुर धुन के बीच किन्नौरी टोपी व मफलर पहनाकर श्याम सरन नेगी का बूथ पर स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: 2484 केंद्रों पर हो रही वोटिंग, मंडी में 10 बजे तक 7 फ़ीसदी मतदान
इस दौरान बूथ पर डॉक्टर सहित वालंटियर भी मौजूद रहे। इस बारे में जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम कल्पा स्वाति डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्याम सरन नेगी को उनके घर कल्पा से सरकारी वाहन के जरिए पूरे सम्मान के साथ दोपहर बाद बूथ नंबर 51 के आदर्श मतदान केंद्र दो पर लाया गया। यहां गेट पर गाड़ी से उतरकर वह स्वयं बूथ के अंदर पहुंचे व मतदान किया।
मतदान करना नहीं छोड़ा-
इस बारे में श्याम सरन नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कोई भी चुनाव नहीं छूटने दिया है व हर चुनाव में मतदान किया है। उनके वोट देने के इस जज्बे को देखते हुए ही चुनाव आयोग ने 2014 के आम चुनाव के दौरान उन्हें ब्रांड एंबेसडर भी बनाया था। वहीं, 12 जून 2010 को मुख्य चुनाव आयुक्त ने उन्हें कल्पा आकर पहले मतदाता होने पर बधाई भी दी थी।
इस तरह बने पहले मतदाता-
बता दें कि देश में फरवरी 1952 में पहला लोकसभा चुनाव हुआ था परंतु किन्नौर में भारी मात्रा में हिमपात होने के कारण यह चुनाव 5 महीने पहले यानी सितंबर 1951 में ही करवा दिए गए थे। उस वक्त श्याम सरन नेगी एक स्कूल में अध्यापक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: अर्की 23% और फतेहपुर में 18.59 फ़ीसदी वोटिंग, कई जगह ईवीएम खराब
वहीं, चुनाव के दौरान उनकी शौंगठोंग से मूरंग तक डयूटी लगी थी। जबकि उनका मतदान कल्पा में होना था। इसलिए उन्होंने प्रशासन से सुबह मतदान कर डयूटी पर जाने की इजाजत मांगी। जिस पर उन्होंने सुबह छः बजकर 15 मीनट पर मतदान किया और यह मतदान करते ही वे आजाद देश के पहले मतदाता बन गए।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks