कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की फतेहपुर सीट पर आज उपचुनाव का आयोजन किया गया। इसी सब के बीच फतेहपुर से ही एक दुखड़ा खबर सामने आई है। दरअसल, बताया गया कि यहां जब एक 12 वर्षीय किशोर के माता-पिता वोट डालने गए थे, उसी दौरान किशोर के गले में झूला झूलते समय रस्सी फंसने से उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचक को पेंशनरों को फिर जगी पेंशन वृद्धि की उम्मीद: पंजाब सरकार की ये अधिसूचना है ख़ास
मामला फतेहपुर उपमंडल के तहत आते पंचायत लुठियाल के गांव झलाल से रिपोर्ट किया गया। वहीं, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया कि जब किशोर के पड़ोसियों ने उसे रस्सी को लिपटा देखा तो मौके पर पहुंचे और उसे रस्सी से निकालने के बाद पंजाब के तलवाड़ा में एक अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: एक्सीडेंटल CM जयराम के नाम पर पहला चुनाव: पूरा कर पाएंगे टास्क या महंगाई डायन खाएगी
गांव के पूर्व प्रधान जगरूप सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे के माता ।पिता वोट डालने पोलिंग बूथ गए हुए थे। इसी दौरान सातवीं कक्षा का छात्र वरुण पुत्र कमल घर में रस्सी के लगाए झूले पर झूलने लगा। इस दौरान रस्सी उसके लगे से लिपट गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks