बड़ी खबर: खाई में जा गिरा यात्री वाहन, हिमाचल निवासी समेत 13 की गई जान; 2 गंभीर

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

बड़ी खबर: खाई में जा गिरा यात्री वाहन, हिमाचल निवासी समेत 13 की गई जान; 2 गंभीर


देहरादून/शिमलाः हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड स्थित विकासनगर से एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जिसमें हिमाचल निवासी एक शख्स समेत कुल 13 लोगों की जान चली गई। एक बच्चे सहित दो गंभीर रूप में घायल हुए हैं जिन्हें उपचार हेतु हेतु क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया है। 

वहीं, इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा आज सुबह यानी रविवार को पीएमजीएसवाई के बायला-पिंकुवा मार्ग पर पेश आया है। जहां चालक अचानक यात्री वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। 

यह हादसा इतना भयंकर था कि इसमें मौके पर ही 13 लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्चे सहित दो गंभीर रूप में घायल हुए हैं। वाहन के खाई में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने स्वंय ही राहत एंव बचाव कार्य शुरू कर मृतकों के शव को खाई से बाहर निकाला और  सभी घायलों को उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया।

इस हादसे में जान गंवाने वाला  लोगों की पहचान 48 वर्षीय हरिराम शर्मा पुत्र नामालूम निवासी सिरमौर, मातबर सिंह (40) पुत्र भगत सिंह, पत्नी रेखा देवी (32) और डेढ़ वर्षीय पुत्री तनवी, रतन सिंह (45) पुत्र रतराम, जयपाल सिंह चौहान (40) पुत्र भाव सिंह, अंजलि (15) पुत्री जयपाल सिंह चौहान, नरेश चौहान (35) पुत्र भाव सिंह, साधराम (55) पुत्र गुलाब सिंह, दान सिंह (50) पुत्र रतू, ईशा(18) पुत्री गजेंद्र, काजल (17) पुत्री जगत वर्मा सभी निवासी बायला-चकराता, जीतू (35) पुत्र नामालूम निवासी क्वानू-मलेथा के तौर पर हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ