उपचुनाव: जुब्बल कोटखाई में मंडी से अधिक वोटिंग, BJP के मंत्री और MLA के खिलाफ शिकायत

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

उपचुनाव: जुब्बल कोटखाई में मंडी से अधिक वोटिंग, BJP के मंत्री और MLA के खिलाफ शिकायत


शिमला।
आज हिमाचल प्रदेश की चार सीटों पर उपचुनाव के तहत मतदान का आयोजन किया जा रहा है। सुबह आठ बजे से ही 2484 मतदान केंद्रों में वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है। इन उपचुनावों में 15 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 

यह भी पढ़ें: हिमाचलः 18 दिनों से लापता युवक जंगल में पेड़ से लटका मिला, PM रिपोर्ट आने का इंतजार

अबतक के वोटिंग आंकड़ों की बात करें तो दोपहर 12 बजे तक जुब्बल-कोटखाई सीट पर मंडी लोकसभा सीट से ज्यादा मतदान हुआ है। बतौर रिपोर्ट्स, मंडी में जहां 12 बजे तक 19.78 % मतदान, फतेहपुर विधानसभा सीट पर 22.27%, इसी तरह अर्की में 24.02% और जुब्बल-कोटखाई सीट पर 27.85 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

BJP के मंत्री और MLA के खिलाफ शिकायत 

इस सब के बीच प्रदेश के भरमौर और जनजातीय जिले लाहुल स्पीति से जयराम सरकार के मंत्री और एक अन्य BJP MLA द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं। 

विक्रमादित्य ने विधायक पर लगाया आरोप 

शिमला ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस विधायक और मंडी सीट से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने आरोप लगाया कि भरमौर से बीजेपी के विधायक जिया लाल ने आचार संहिता की उल्लंघन किया है। विक्रमादित्य ने पोलिंग बूथ पर जिया लाल द्वारा भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने को लेकर चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल। उन्होंने इसका वीडियो भी किया जारी किया है। 

मंत्री के खिलाफ भी शिकायत 

इसके अलावा लाहुल स्‍पीति के विधायक एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डाक्‍टर रामलाल मार्कंडेय की भी शिकायत की गई है। लाहुल स्‍पीति कांग्रेस ने मार्कंडेय पर पोलिंग स्‍टेशन के अं‍दर खड़े होकर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। हालांकि, अभी तक बीजेपी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ