1 नवम्बर से महंगा होगा सिलेंडर! इस बैंक में पैसा जमा करने का लगेगा चार्ज और भी कई बदलाव

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

1 नवम्बर से महंगा होगा सिलेंडर! इस बैंक में पैसा जमा करने का लगेगा चार्ज और भी कई बदलाव


नई दिल्लीः
नए महीने की शुरूआत से ही पूरे देश भर में कई बदलाव होने जा रहे हैं। इस सब के बीच अब कई आईफोन व एंड्रॉइड मोबाइल फोन पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा। इसके साथ ही 1 नवंबर से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अब ग्राहक ऑनलाइन वीडियो कॉल के जरिए अपने सर्टिफिकेट जमा करवा सकते हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं कि अगले महीने से क्या-क्या होंगे बदलाव-

LPG गैस हो सकता है महंगा-

हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के नए दाम तय किए जाते हैं। इस बीच खबर सामने आ रही है कि इस बार भी गैस की कीमतों में तेल कंपनियां बढ़ोतरी कर सकती हैं। जानकारियों की मानें तो LPG की बिक्री पर होने वाले नुकसान को मद्देनजर देखते हुए सरकार एक बार फिर गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा कर सकती है।

इन मोबाइल फोनस में वॉट्सऐप हो जाएगा बंद- 

नए महीने की शुरूआत में आईफोन और एंड्रॉयड फोन्स पर वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। वॉट्सऐप द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार 1 नवंबर से वॉट्सऐप एंड्रॉयड 4.0.3 आईसक्रीम सेंडविच,  iOS 9, और KaiOS 2.5.0 को सपोर्ट नहीं करेगा। जिन में ये काम नहीं करेगा उनमें  सैमसंग, ZTE, हुवावे, सोनी और अल्काटेल आदि शामिल हैं।

SBI-वीडियो कॉल के जरिए करा सकेंगे सर्टिफिकेट जमा

SBI 1 नवंबर से अपने ग्राहकों को नई सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। इस सुविधा के अनुसार अब पेंशनर घर बैठे वीडियो कॉल के जरिए अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकेगें। जीवन प्रमाण पत्र  पेंशन धारक का जिंदा रहने का प्रमाण होता है। वहीं, पेंशन धारकों को अपनी पेंशन जारी रखने के लिए इस प्रमाण पत्र को हर साल बैंक, डाकघर व वित्तीय संस्थान में जमा करना होता है। 

बैंकिग नियमों में होगा बदलाव-

नए महीने की शुरूआत होते ही बैंकिंग क्षेत्र में कुछ बदलाव हो रहे हैं। अब ग्राहकों को बैंकों में पैसा जमा करने और निकलने के लिए चार्ज देना होगा। इसकी शुरूआत बैंक ऑफ बड़ौदा ने की है। इतना ही नहीं अब निर्धारित सीमा से अधिक बैंकिंग करने पर ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क देना होगा। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: इन 3 पंचायतों के 6 पोलिंग बूथों पर किसी ने भी नहीं डाला वोट, जानें क्यों किया बहिष्कार

1 नवंबर से खाता धारकों को लोन खाते के लिए 150 रूपए चुकाने होंगे। खाताधारकों के लिए तीन बार तक जमा करना मुफ्त होगा, लेकिन इससे ज्यादा पैसा जमा करते हैं तो उन्हें 40 रूपए तक का भुगतान करना होगा। वहीं, जनधन खाताधारकों को जमा कराने पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा, परंतु जब वे पैसा निकालेंगे तो उन्हें 100 रूपए देने होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ