हिमाचलः नदी किनारे दोस्तो संग पार्टी कर रहे थे छात्र, दो घरों का बुझ गया चिराग

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः नदी किनारे दोस्तो संग पार्टी कर रहे थे छात्र, दो घरों का बुझ गया चिराग

कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित फेरी गांव के समीप बहती ब्यास नदी में दो स्कूली छात्रों के डूबने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र घर से आधार कार्ड का बहाना बनाकर अपने पांच दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए नदी किनारे पहुंचे हुए थे। इस बीच नदी में सेल्फी लेते वक्त दोनों तेज बहाव की चपेट में आने से डूब गए। 

जमा एक के थे छात्र :

नदी में डूबने वाले पहले छात्र की पहचान अंशुल कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि अंशुल अपने माता पिता की एकलौती संतान था। वहीं, दूसरे छात्र की पहचान आयुष पुत्र राजपाल निवासी गांव व डाकघर गरली जिला ऊना के तौर पर हुई है। जो यहां अपने मामा के घर पर रहता था। दोनों गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गरली के जमा एक के छात्र थे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम बिगड़ेगा चुनाव परिणाम का जायका, विभाग ने जारी की अलर्ट

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एनडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर दोनों छात्रों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस को घटनास्थल पर से कपड़े, मोबाइल फोन व कोल्डड्रिंक की बोतलें भी बरामद हुई हैं। बताया जा रहा है कि दोनों युवक शनिवार को सुबह स्कूटी पर सवार होकर परागपुर की ओर गए थे। 

खोज रहे थे परिजन:

वहीं, काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान परिजनों को फेरा गांव में नदी के समीप उन्हें स्कूटी खड़ी हुई मिली और किनारे पर रेत पर दोनों के कपड़े व मोबाइल फोन पड़े हुए मिले। इसके बाद उन्होंने इस पूरी वारदात की जानकारी पुलिस को दी। 

यह भी पढ़ें: देवभूमि शर्मसारः पिता ने 13 वर्षीय बेटी के साथ की नीच हरकत, मां पहुंची थाने

इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि गरली स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्र ब्यास नदी में डूबे हैं। जिन्हें एनडीआरएफ टीम व गोताखोर ढूंढ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ