हमीरपुरः देवभूमि हिमाचल में महिलाओं व बच्चियों के साथ घटित हो रही आपराधिक वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताजा मामला प्रदेश के हमीरपुर जिले स्थित बस्सी झनियारी पंचायत के तहत पड़ते गांव से सामने आया है। जहां एक पिता ने अपनी ही 13 वर्षीय बेटी के साथ रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया इसके बाद मौके से फरार हो गया। जिसकी शिकायत पीड़िता की मां ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई।
किराए से रहता था परिवार:
मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी पिता को ढूंढने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: खाई में जा गिरा यात्री वाहन, हिमाचल निवासी समेत 13 की गई जान; 2 गंभीर
मिली जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिले के बस्सी झनियारी पंचायत के एक गांव में प्रवासी परिवार किराए के मकान में रह रहा था। इस दौरान पिता ने घर में ही अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म कर डाला। अपने साथ हुए अन्याय के बारे में बेटी ने अपनी मां को बताया।
आरोपी को खोज रही पुलिस:
इसके बाद पीड़िता की मां ने महिला पुलिस थाना में अपने ही पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। मां ने पुलिस से आरोपित पिता को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: किशोरी की इज्जत लूट बर्बाद कर दी थी जिंदगी, मिली पांच साल की सजा
इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर डॉ आकृति शर्मा ने बताया कि महिला थाना में प्रवासी महिला ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks