जीएस बाली का निधन: मुकेश बोले- एक बेबाक नेता की कमी सदा खलेगी, सुक्‍खू ने बताया बड़ा भाई

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

जीएस बाली का निधन: मुकेश बोले- एक बेबाक नेता की कमी सदा खलेगी, सुक्‍खू ने बताया बड़ा भाई


हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जीएस बाली का देर रात का निधन हो गया है। जीएस बाली 67 वर्ष के थे। 27 जुलाई 1954 को जन्में जीएस बाली नगरोटा बगवां से चार बार विधायक और दो बार मंत्री रहे। बाली 1990 से 1997 तक कांग्रेस के विचार मंच के संयोजक, सेवादल के अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव जैसे पदों पर रहे। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: अर्की 23% और फतेहपुर में 18.59 फ़ीसदी वोटिंग, कई जगह ईवीएम खराब

वर्ष 1998 में वह पहली बार नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। इसके बाद लगातार 2003, 2007 और 2012 में यहां से जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे। 2003 और 2007 में वह मंत्री रहे। वहीं, अब जीएस बाली के निधन पर सीएम जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत प्रदेश के मंत्रियों व विधायकों ने शोक व्यक्त किया है।

मुकेश बोले- उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा जीएस बाली प्रदेश के वरिष्ठ नेता रहे हैं। उन्होंने परिवहन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करते हुए एक अलग पहचान परिवहन निगम की बनाई, जिसे आज भी याद किया जाता है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमें जीएस बाली का मार्गदर्शन व आशीर्वाद मिलता रहा है। एक जानदार व बेबाक नेता की कमी सदा हम सबको खलेगी, उनकी कमी को हिमाचल प्रदेश की राजनीति में पूरा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा मन व्यथित है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: 2484 केंद्रों पर हो रही वोटिंग, मंडी में 10 बजे तक 7 फ़ीसदी मतदान

CM जयराम बोले- उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व मंत्री एवं हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली के निधन का दुखद समाचार मिला है। उन्होंने कहा कि आम तौर पर राज्य के विकास के लिए और विशेष रूप से नगरोटा-बगवां क्षेत्र के लिए उनके योगदान को आने वाले समय के लिए लोगों द्वारा याद किया जाएगा। जयराम ठाकुर ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

सुक्‍खू ने बताया बड़ा भाई

पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष एवं नादौन हलके से विधायक सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने कहा मेरे बड़े भाई, कई वर्षों से हर सुख-दुख के साथी, जिंदादिल और नेक दिल इंसान हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री जीएस बाली के निधन की दुखद खबर बेहद स्तब्ध करने वाली है। उनकी कमी सदैव खलेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ