हिमाचलः मोड़ पर मुड रहे ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक की गई जान-एक पहुंचा अस्पताल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः मोड़ पर मुड रहे ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक की गई जान-एक पहुंचा अस्पताल


कांगड़ाः
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिला है। ताजा मामला प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है। जहां जमानाबाद रोड़ पर एक बाइक व ट्रक के बीच जोरदार टक्कर के चलते एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया है। 

यह भी पढ़ें: उपचुनाव: जुब्बल कोटखाई में मंडी से अधिक वोटिंग, BJP के मंत्री और MLA के खिलाफ शिकायत

बताया जा रहा है कि यह हादसा बाइक की तेज रफ्तार के चलते पेश आया है। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। 

गगल की ओर जा रहे थे दोनों युवक 

मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब पेश आया जब बाइक नंबर HP 40 E5922 पर सवार होकर दो युवक गगल की ओर जा रहे थे। इस बीच जब वे जमानाबाद रोड पर पहुंचे तो तेज रफ्तार के चलते वे रोड की ओर मुड़ रहे  ट्रक नंबर HP 36B-9843 से जा टकराए। जिस वजह से बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए। 

यह भी पढ़ें: हिमाचलः 18 दिनों से लापता युवक जंगल में पेड़ से लटका मिला, PM रिपोर्ट आने का इंतजार

नीचे गिरने की वजह से एक युवक की मौत हो गई जबकि अन्य युवक को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पुलिस द्वारा घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों को जानने में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ