शिमला : हिमाचल प्रदेश में सत्ता के यज्ञ में जनता की आहुति यानि कि मतदान का सिलसिला शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है। बता दें कि प्रदेश में मंडी संसदीय सीट के अलावा जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव हो रहे हैं। मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
मंडी-फतेहपुर में कई जगह खराब हुई मशीन
खबर लिखे जाने तक अर्की 23% और फतेहपुर में 18.59 फ़ीसदी वोटिंग संपन्न हो गई है। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत बूथ नंबर 86 जगनोली में ईवीएम खराब होने से मतदान रुक गया। साढ़े दस बजे यहां मतदान बंद हो गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: 2484 केंद्रों पर हो रही वोटिंग, मंडी में 10 बजे तक 7 फ़ीसदी मतदान
इसी तरह मंडी के विभिन्न मतदान केंद्रों में छह ईवीएम में तकनीकी खराबी आई है। जोगेंद्रनगर, सिम्स, मंगवाई, घाट, खारसी व चेत में ईवीएम जवाब दे गई हैं। इस कारण मतदान प्रभावित हुआ है।
सीएम जयराम, मंत्री गोविंद सिंह और प्रत्याशी खुशाल ने डाले वोट
मंडी लोकसभा सीट के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी गृह पंचायत मुरहाग के भराड़ी स्कूल स्थित मतदान केंद्र ने अपनी धर्मपत्नी डॉ साधना ठाकुर और दो बेटियों चंद्रिका और प्रियंका के साथ लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान किया।
यह भी पढ़ें: जी एस बाली का निधन: वीरभद्र के बाद हिमाचल के वरिष्ठ नेता, मुख्यमंत्री की रेस में भी थे आगे
इसके अलावा शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और उनकी पत्नी ने किया मतदान, सभी लोगों से मतदान करने की अपील। वहीं, मंडी से भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर अपने गृह पोलिंग बूथ नगवाईं में मतदान किया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks