हिमाचल उपचुनाव: 2484 केंद्रों पर हो रही वोटिंग, मंडी में 10 बजे तक 7 फ़ीसदी मतदान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल उपचुनाव: 2484 केंद्रों पर हो रही वोटिंग, मंडी में 10 बजे तक 7 फ़ीसदी मतदान


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय सीट के अलावा जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे से मतदान हो रहा है। मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से वोटर लाइनों में लगे हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग के दौरान पलटी राफ्ट, 2 महिलाओं की गई जान, 4 चोटिल

मंडी संसदीय क्षेत्र में सुबह 10 बजे तक सात फीसदी मतदान हुआ है। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच सामान्य मतदाता मतदान कर सकेंगे, जबकि पांच से छह बजे के बीच का समय कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए रखा है। 

18 उम्मीदवार आजमा रहे हैं किस्मत 

प्रदेश में हो रहे उप चुनावों में 2484 मतदान केंद्रों पर 15 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे। इस बार 18 से 19 साल की उम्र के 38 हजार से ज्यादा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। चारों सीटों पर कुल 18 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर-हेड कांस्टेबल ने की लाखों की जबरन वसूली, केस दर्ज

2 नवंबर को मतों की गणना होगी जिसके लिए पहले ही तैयारियां की जा चुकी हैं। 24000 से ज्यादा मतदान व सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है, जिनमें केंद्रीय सुरक्षा बल भी शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ