हिमाचलः सुबह सैर पर निकले शख्स को हरियाणा की कार ने ठोंका, मेडिकल छात्र अरेस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः सुबह सैर पर निकले शख्स को हरियाणा की कार ने ठोंका, मेडिकल छात्र अरेस्ट


सिरमौरः
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां सुबह सवेरे देहरादून हाईवे पर रूकड़ी के समीप सैर पर निकले 33 वर्षीय युवक को हरियाणा नंबर की तेज रफ्तार आल्टो कार ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी की युवक बोनट पर से टकराने के बाद हवा में उछलकर 15 फीट दूर हाईवे पर जा गिरा। जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: अर्की 23% और फतेहपुर में 18.59 फ़ीसदी वोटिंग, कई जगह ईवीएम खराब

इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 33  वर्षीय तेजवीर पुत्र राम आसरा गांव सती वाला के तौर पर हुई है। वहीं, इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित मौके पर से भाग निकले। इस दौरान पीछे से आ रहे तेजवीर के पड़ोसी ने अपनी पिकअप के माध्यम से आरोपितों का पीछा किया और उन्हें हिरपुर खोल वैरियर के पास पकड़ लिया। 

मेडिकल कॉलेज का स्टूडेंट भी कर रहा था सफर 

इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शख्स के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। बताया जा रहा है कि तेजवीर पिछले पंद्रह सालों से नाहन में टैक्टर चालक का काम करता था। जानकारियों की मानें तो कार में हरियाणा के मौलाना मेडिकल कॉलेज का एक स्टूडेंट भी सफर कर रहा था। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: 2484 केंद्रों पर हो रही वोटिंग, मंडी में 10 बजे तक 7 फ़ीसदी मतदान

इस मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने बताया कि कार सवारों को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक सुबह सैर के लिए निकला था इसी दौरान यह हादसा पेश आया है। ताजा अपडेट की मानें तो पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ