कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या के मामले कहीं से भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के कांगडा जिले स्थित बल्ह पुलिस थाना से सामने आया है। जहां बीते 18 दिनों से लापता चल रहे एक 34 वर्षीय युवक का शव जंगल किनारे पादका नाले के पास पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें: जीएस बाली का निधन: मुकेश बोले- एक बेबाक नेता की कमी सदा खलेगी, सुक्खू ने बताया बड़ा भाई
मृतक युवक की पहचान प्रेम सिंह पुत्र मनसाराम गांव वाग तहसील बल्ह के तौर पर हुई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता लग पाएगा
मिली जानकारी के मुताबिक उक्त युवक बीते 12 अक्टूबर से लापता चल रहा था। काफी ढूंढने के बाद भी उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया था। इसके बाद परिजनों ने उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः सुबह सैर पर निकले शख्स को हरियाणा की कार ने ठोंका, मेडिकल छात्र अरेस्ट
वहीं, अब 18 दिन बाद युवक का शव जंगल से बरामद किया गया है। परिजनों ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए प्रोबेशनर अधिकारी विवेक चैहल ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के असल कारणों का पता लग पाएगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks