हिमाचल के लड़के की फिल्म जगत में जबरदस्त इंट्री, क्रांतिकारी फिल्म में मिला लीड रोल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल के लड़के की फिल्म जगत में जबरदस्त इंट्री, क्रांतिकारी फिल्म में मिला लीड रोल

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सूदूर क्षेत्र पांवटा साहिब का रहने वाला लड़का कबीर शादान अब बॉलीवुड में अभिनेता बनने जा रहा है। कबीर की पहली फिल्म हीरो ऑफ़ द नेशन ‘‘चंद्रशेखर आजाद’’ है जिसमें वह चंद्रशेखर आजाद का किरदार निभा रहे हैं।

वेब सीरिज में भी कर चुके हैं काम:

फिल्म के निर्माताओं ने फस्र्ट लुक आउट जारी किया है। क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर आधारित अपनी तरह की पहली फिल्म के मार्च 2022 में रिलीज होने की संभावना है। 

हालांकि, कबीर पहले म्यूजिक एलबम के अलावा वैब सीरीज में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं, लेकिन ऐसा किरदार मिलने से जबरदस्त तरीके से उत्साहित हैं। 

यह भी पढ़ें: करवा चौथ आज, आठ साल बाद बन रहा खास संयोग, नोट कर लें पूजा- विधि, नियम और चांद निकलने का समय

बता दें कि फस्र्ट लुकआउट में चंद्रशेखर आजाद को सिग्नेचर मुद्रा में मूछे घुमाते हुए दिखाया गया है। करीब तीन महीने से कबीर चंद्रशेखर आजाद के जीवन से जुड़ी हर बारीकी को खंगाल रहे हैं, साथ ही उन क्षेत्रों में भी जा चुके हैं, जहां देश के वीर सपूत ने अपना अधिकांश समय गुजारा था।

ये है किरदार:

इस फिल्म में चंद्रशेखर आजाद की मां का किरदार जमाने की मशहूर अभिनेत्री जरीना वहाब ने निभाया है, जबकि पिता की भूमिका रजा मुराद निभा रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के कांतिकारी रहे। फिल्म निर्माताओं का ये भी कहना है कि अधिकांश क्रांतिकारियों पर फिल्में बनी हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटियों के साथ मिलकर नशे का कारोबार करता था पिता, दो शादीशुदा, एक कुवांरी; गिरफ्तार

लेकिन आजाद के जीवन से जुड़े कई पहलू अनकहे हैं। भगत सिंह के साथ मिलकर क्रांतिकारी संगठन बनाया गया था। अंग्रेजों को कड़ी चुनौती दी गई। भगत सिंह की गिरफ्तारी के बाद कुछ देशद्रोहियों के कारण उनका संगठन बिखर गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ